Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsYouth Participation in Coffee with SDM Program in Garhwa Suggestions for Local Development

शिकायत-परक होने की बजाय समाधान-परक सोचें युवा: एसडीओ

पुस्तकालय, व्यवसायिक प्रशिक्षण, स्थानीय रोजगार, पिंक ऑटो को लेकर मिले सुझाव बुधवार को पूर्व निर्धारित समयानुसार आयोजित कॉफी विद एसडीएम में गढ़वा क्षे

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 16 Jan 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on

गढ़वा, प्रतिनिधि। बुधवार को पूर्व निर्धारित समयानुसार आयोजित कॉफी विद एसडीएम में गढ़वा क्षेत्र के युवाओं ने भाग लिया। एसडीओ संजय कुमार के आमंत्रण पर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में आहूत विशेष कार्यक्रम की छठवीं कड़ी में पहुंचे युवक-युवतियों ने अपनी समस्याओं के साथ गढ़वा क्षेत्र की बेहतरी को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। एसडीओ ने कहा कि युवा मस्तिष्क में ज्यादा तार्किक विचार आते हैं। इसलिए वह शिकायतों के साथ-साथ उनके समाधान के लिए भी सुझाव दें।

कार्यक्रम में पहुंचे बीरबंधा निवासी मुबारक अंसारी ने सिविल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया है। उन्होंने एसडीओ से कहा कि स्थानीय स्तर पर राजमार्ग या अन्य मार्गों, उप-मार्गों के निर्माण काम में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनियों में छोटे स्टाफ से लेकर बड़े स्टॉफ तक सभी बाहर के लोग काम कर रहे हैं। यहां के पात्र लोगों को भी इन कंपनियों में काम मिले तो बेहतर होगा। लगमा निवासी बीएड की छात्रा जूही कुमारी और कश्मीरा खातून ने कहा कि उन्हें अपने गांव से रेहला रोड स्थित कॉलेज जाने आने में बड़ी दिक्कत होती है। ऐसी ही दिक्कत अन्य इलाकों से आने वाली उनकी दूसरी सहपाठी छात्राओं को भी होती है। दूसरे कई शहरों की तरह अगर यहां भी पिंक ऑटो या पिंक बस जैसी पहल हो तो छात्राओं एवं अन्य महिलाओं की आवाजाही सुविधाजनक होगी। बैठक में आई छात्राओं ने गर्ल्स स्पेशल लाइब्रेरी का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कई बार को-एजुकेशन वाली लाइब्रेरी में लड़कियां आने में हिचकती हैं। अगर संभव हो तो इस प्रकार की लाइब्रेरी बनवायी जाए। छात्र मानस पांडेय ने सुझाव दिया कि गढ़वा के तकनीकी शिक्षा प्राप्त छात्र-छात्राओं को गढ़वा एवं उसके आसपास अवस्थित सरकारी एजेंसियों, कार्यालयों, अस्पतालों में इंटर्नशिप करने के लिए प्रशासनिक सहयोग मिले तो बहुत अच्छा होगा। इस पर एसडीओ ने स्थानीय स्तर पर सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसे सभी छात्र भारत सरकार के माय भारत पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन करवा लें। उससे उन्हें इंटर्नशिप में मदद मिलेगी। एसडीओ ने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज के हर युवा को इस पोर्टल में अपना प्रोफाइल बना कर रखना चाहिए। किसी भी प्रकार की करियर संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1514 का उपयोग किया जा सकता है जो प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक कार्यरत रहता है। अनुमंडल पदाधिकारी ने युवाओं के एक प्रश्न के क्रम में बताया कि जो युवा अपना नया स्टार्टअप खोलना चाहते हैं उनके लिए केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाएं हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि वे स्टार्टअप इंडिया के वेब पोर्टल में जरूर अपना पंजीकरण कर लें। किस स्कीम को लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं अपेक्षित है और किस प्रक्रिया को अपना कर कितना सीड फंड उपलब्ध होता है उसकी जानकारी इस पोर्टल से ले सकते हैं। छात्र-छात्राओं के प्रश्न के जवाब में एसडीओ ने सभी को बताया कि आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस या अन्य सामयिक महत्व के पाठ्यक्रम अब ऑनलाइन माध्यम से भी किए जा सकते हैं। उसके लिए सरकार के स्वयं पोर्टल की मदद ली जा सकती है। सभी को बताया गया कि ऑनलाइन पाठ्य सामग्री हेतु दीक्षा एप या ई-पाठशाला की मदद ले सकते हैं। एसडीएम के साथ हुए द्विपक्षीय संवाद में शुभम केशरी, रितिका केशरी, बृजेश कुमार, कश्मीरा खातून, प्रियंका कुमारी, अनुप्रिया गुप्ता, संजना कुमारी, मानस पांडेय, जूही कुमारी, हरिंदर ठाकुर, मुबारक अंसारी, अहमद रजा सहित अन्य ने अपने-अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें