Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsWorker Dies from Toxic Gas Leak at Gujarat Factory Family in Grief

गैस रिसाव के कारण खरौंधी के मजदूर की भरूच में मौत

खरौंधी के बैतरी गांव के निवासी मुंद्रिका यादव की गुजरात के भरूच में जहरीली गैस रिसाव के कारण मौत हो गई। वह गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड में काम करता था। घटना के बाद घायल श्रमिकों को अस्पताल ले जाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 30 Dec 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on

खरौंधी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत बैतरी गांव के महागोडाई टोला निवासी ठाकुर प्रसाद यादव के 30 वर्षीय पुत्र मुंद्रिका यादव का गुजरात के भरूच में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) में काम करता था। काम करने के दौरान सीएमएस संयंत्र से जहरीली गैस रिसाव हुआ। घटना शनिवार की है। घटना में घायल श्रमिकों की रविवार को मौत हो गई थी। उनमें मुंद्रिका भी शामिल था।

गैस रिसाव के कारण सभी बेहोश हो गए थे। उसके बाद श्रमिकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। भरूच जिला पुलिस ने रविवार को चारों शवों को कब्जे में लिया। उसकी मौत की सूचना पर परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक मुंद्रिका अपने पीछे पत्नी के अलावा पांच साल का पुत्र और सात साल की पुत्री छोड़ गया है। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। घटना की जानकारी गांव में मिलते ही परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें