पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह भरा पानी, हंगामा
गढ़वा के चिरौंजिया मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप से सोमवार को वाहनों में पेट्रोल की जगह पानी भरा गया। इससे 20-25 वाहनों में समस्या आई। वाहन चालक हंगामा करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति...
गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-श्रीबंशीधर नगर एनएच 75 पर चिरौंजिया मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप से सोमवार सुबह वाहनों में पेट्रोल की जगह पानी भरने का मामला सामने आया है। मामले में अपने-अपने वाहनों में पेट्रोल भरने गए लोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर लोगों को शांत कराया। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप पर सोमवार को वाहन चालकों ने पेट्रोल भरवाया। पेट्रोल भरवाने के बाद जब वह वहां से चलने लगे तो उनके वाहन कुछ दूर जाकर बंद हो गए। करीब 20-25 वाहनों में पेट्रोल भरने के बाद यह दिक्कत आई। जब लोगों ने अपने-अपने वाहन के पेट्रोल टैंक को खोल कर देखा तो उनकी गाड़ियों के टैंक में पेट्रोल की जगह पानी भरा मिला। उसके बाद लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। उसके बाद लोगों ने जब प्लास्टिक बोतल में पेट्रोल भरवाकर जांच की तो पेट्रोल पंप के नोजल से पानी निकला। उसका एक वीडियो भी वायरल लोगों ने किया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि चिरौंजिया मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर नोजल से पेट्रोल की जगह पानी निकलने के शिकायत पर थाना से पुलिस अधिकारी को भेजा गया था। उसके बाद लोगो को शांत कराया गया। वहीं पेट्रोल पंप से जितने लोग पेट्रोल लिए थे सभी का पैसा वापस कराया गया। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।