18 साल पूरे कर चुके मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश
चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुबोध कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक की । बैठक में
चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुबोध कुमार ने सभी बीएलओ के साथ बैठक की। इसमें उन्होंनवे 18 वर्ष पूरे कर चुके मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान संबंधित बीएलओ को जानकारी दी गई कि आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है। उन्होंने मतदाताओं से नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए प्रपत्र 7 और नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन भरकर बीएलओ के पास जमा करने की अपील की। मौके पर बीपीआरओ पवन कुमार, बीएलओ कमला कुमारी, शमा परवीन, रीना देवी, फुल कुमारी देवी, चंपा देवी, खुशबू देवी मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।