ग्रामीणों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, स्टेडियम में घटिया सामाग्री लगाने की शिकायत
फोटो संख्या प्रताप चार- अटौला में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम मेराल प्रखंड के अटौला गांव के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन सौंपकर ग
गढ़वा, प्रतिनिधि। मेराल प्रखंड के अटौला गांव के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन सौंपकर गांव में हो रहे खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य में घटिया सामाग्री का लगाने की शिकायत दर्ज कराया है। एसडीओ को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि खेल स्टेडियम में संवेदक और अभियंताओं की मिलीभगत से घटिया ईंट, छड़ और एक्सपायरी सिमेंट लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में हो रहे खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य करीब चार करोड़ रुपये की लागत से हो रही है। ऐसे में वे लोग किसी भी स्थिति में सरकारी कार्य में अनियमित्तता नहीं बरतने देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि खेल स्टेडियम में संवेदक के द्वारा बगल में स्थित कोयल नदी से रात के अंधेरे में अवैध रूप से बलू लाकर डंप किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ ग्रामीण बालू के अभाव में अपना निजी कार्य सहित पीएम आवास, अबुआ आवास सहित अन्य कार्य नहीं कर पा रहे हैं। संवदेक नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर स्टेडियम के निर्माण कार्य में प्रयोग कर रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि जब वे लोग अपना निजी कार्य के लिए नदी से बालू लाते हैं तो तत्काल पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो जाती है। वहीं संवेदक को खुलेआत छूट दे दी गई है। रात में ट्रैक्टर से बालू ढोने के दौरान ग्रामीणों का फसल भी बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग जब इसका विरोध करते हैं तो संवेदक के द्वारा फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी जाती है। ग्रामीणों ने एसडीओ से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। एसडीओ को आवेदन देने वालों में प्रभात तिवारी, रामानुज तिवारी, अरविंद तिवारी, अभिषेक तिवारी, प्रकाश कुमार, लक्ष्मण तिवारी, नागेन्द्र तिवारी, विष्णुदेव चौधरी, अंकित तिवारी, वीरेन्द्र राम, किशोर तिवारी सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।