Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsVillage Meeting Held to Update Prime Minister Housing Scheme Beneficiaries

योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने पर बल

कांडी के शिवपुर पंचायत में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन हुआ। पंचायत मुखिया सोनी देवी की अध्यक्षता में अयोग्य लाभुकों का नाम हटाने और योग्य लाभुकों का चयन करने का निर्णय लिया गया। पंचायत सेवक मुकेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 19 Jan 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on

कांडी। प्रखंड के शिवपुर पंचायत कार्यालय के सभागार में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया सोनी देवी ने की। ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अयोग्य लाभुकों का नाम सूची से हटाने और योग्य लाभुकों का चयन करने का निर्णय लिया गया। मुखिया ने बताया कि सूची के अनुसार जॉब कार्ड में त्रुटि के अनुसार 25 लोगों को अयोग्य किया गया है। पंचायत सेवक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत में 101 लोगों का नाम सूची में दर्ज है। उनमें 75 आवास पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीन चार दिनों के अंदर सभी 25 लोगों का भौतिक सत्यापन सर्वे के अनुसार होगा। उसके बाद पीएम आवास की सूची स्पष्ट होगी। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, बीडीसी प्रतिनिधि लव कुश कुमार रवि, वार्ड सदस्य उमेश साह, इसराइल अंसारी, पंचायत स्वयं सेवक ऋषि कुमार पांडेय, रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें