Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाVeer Shaheed Poto Ho became the second place in the game implementation

वीर शहीद पोटो हो खेल क्रियान्वयन में दूसरे स्थान पर गढ़वा

महत्वाकांक्षी योजना वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान के क्रियान्वयन में गढ़वा राज्य में दूसरे स्थान पर पहुंच गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 18 June 2020 11:49 PM
share Share

महत्वाकांक्षी योजना वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान के क्रियान्वयन में गढ़वा राज्य में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। डीसी हर्ष मंगला ने ट्विट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्विट कर जानकारी दी है कि योजना के तहत रांची में 67 योजनाओं पर काम किया जा रहा है। वहीं गढ़वा में 64 योजनाओं पर काम चल रहा है। पाकुड़ 57 योजनाओं के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत ट्रेंच कम बंडस व फील्ड बंडस के क्रियान्वयन में राज्य अव्वल है। योजना के तहत 877 गांवों में मनरेगा की योजनाएं ली गई हैं। वहीं टीसीबी के तहत कुल 3326 योजनाएं ली गई। उनमें 140 पूरी कर ली गई हैं। 3186 योजनाओं पर काम किया जा रहा है। वहीं एफबी योजनाओं के तहत 1208 योजनाएं ली गई। सभी पर काम प्रगति पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें