Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाUrgent Measures Needed After Bridge Guardwall Collapse in Ranka-Kandi

प्रशासन जगा, विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे चेतावनी बोर्ड

रंका प्रखंड के गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 पर दौनादाग के पास पुल का गार्डवाल टूटने से घटनाएं बढ़ रही हैं। बीडीओ शुभम बेला टोप्नो ने कहा कि प्रशासन जल्द ही चेतावनी बोर्ड और अन्य व्यवस्थाएं करेगा। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 27 Nov 2024 07:52 PM
share Share

रंका/कांडी, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत रंका प्रखंड के गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 स्थित दौनादाग के पास पुल का गार्डवाल टूटने से हो रही घटना के रोकथाम के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाया जाएगा। मामला प्रकाश में आने के बाद बीडीओ शुभम बेला टोप्नो ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद एहतियातन कदम उठाया जाएगा। जल्द ही उक्त स्थल पर चेतावनी बोर्ड या अन्य व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी तरह की घटना न हो। उसके अलावा कांडी प्रखंड अंतर्गत बेलहथ से नैनाबार शाखा नहर में कई स्थानों पर पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। उक्त गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। उस सड़क पर शिवरी चारमुहान से आगे एक बड़ा गड्ढा पिछले छह महीना से खोदकर संवेदक द्वारा छोड़ दिया गया है। उक्त स्थल पर चेतावनी के लिए कोई नोटिस बोर्ड नहीं लगाया गया है। उक्त स्थल पर हो रही घटनाओं को लेकर प्रखंड प्रशासन ने संज्ञान लिया है। मामले में बीडीओ राकेश सहाय ने बताया कि उक्त संबंध में संबंधित विभाग को जानकारी दी जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जा रहा है। वहां जल्द ही प्रशासन की ओर से एहतियातन कदम उठाया जाएगा।

कांडी में खरसोता मोड़-कसनप मुख्य सड़क पर खोदकर छोड़े गए गड्ढों से हो रही घटनाओं को लेकर मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पहल किया। उक्त स्थल पर ग्रामीणों ने एहतियातन लाल फीता लगाकर लोगों को सावधान किया है। उससे पहले उक्त स्थल पर न खतरा का संकेत था न ही घेराबंदी किया गया था। स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को संकेत रूप में लाल रिबन लगा कर लोगों को सावधान किया है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन अविलंब एहतियान कदम उठाए ताकि घटाओं को रोका जा सके। मालूम हो कि कांडी निवासी अजीत कुमार सोनी पिछले दिन परिवार के सदस्यों के साथ उक्त गड्ढे में कार सहित गिर गये था। घटना में वह और परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए थे।

इस विषय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि विषय अतिमहत्वपूर्ण है।स्थिति को लेकर संबंधित विभाग को जानकारी दी जा रही है साथ ही जिला प्रशासन को भी इस विषय पर अवगत कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें