मेराल स्टेशन पर होगा सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस का ठहराव
गढ़वा के सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयासों से सिंगरौली पटना एक्सप्रेस ट्रेन का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव बहाल किया गया है। कोविड-19 के समय से यह ठहराव बंद था। सांसद ने इस मांग को लेकर रेलवे...

गढ़वा। सांसद विष्णु दयाल राम के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप सिंगरौली पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13349/13350 का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने संबंधी रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का ठहराव कोविड-19 के समय से ही बंद कर दिया गया था। उक्त ट्रेन के ठहराव की मांग स्थानीय जनता लगातार कर रही थी। सांसद ने लोकसभा में शून्य काल व नियम 377 के दौरान, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पत्राचार और व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग की थी। सांसद ने बताया कि उक्त ट्रेन के ठहराव के लिए बहुत जल्द तिथि निर्धारित कर मेराल रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित कर सिंगरोली-पटना एक्सप्रेस के विधिवत ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। इस ट्रेन के मेराल स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों का आवागमन में सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।