Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTragic Road Accident in Garhwa Motorcyclist Dies After Collision with Truck

बेटी की बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले पिता की हादसे में मौत

गढ़वा-पलामू फोरलेन पर मेढ़ना गांव के पास एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार लाल बिहारी चौधरी की मौत हो गई। वह अपनी पुत्री के विवाह का कार्ड बांटने जा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 28 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
बेटी की  बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले पिता की हादसे में मौत

गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-पलामू फोरलेन पर मेढ़ना गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शनिवार देर रात की है। मृतक की पहचान मझिआंव थानांतर्गत वीरबांध गांव निवासी लाल बिहारी चौधरी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार लाल बिहारी अपनी पुत्री के विवाह का कार्ड बांटने गढ़वा की ओर मोटरसाइकिल से निकले थे। रास्ते में जैसे ही वह मेढ़ना टोल प्लाजा के पास पहुंचे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं लाल बिहारी की मौत की खबर से उनके गांव और परिवार में मातम पसर गया है। मृतक के घर पर कोहराम मच गया है और परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। बताया जा रहा है कि मृतक की पुत्री की शादी अगले 9 मई को तय थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। बेटी की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर वह रिश्तेदारों को देने निकले थे। उसी बीच रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले आई है। वहीं घटना के बाद से फरार चालक की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें