सड़क दुर्घटना में एक मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत, दो घायल
सड़क दुर्घटना में एक मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत, दो घायल गढ़वा। जिला अन्तर्गत कांडी-मझिआंव मार्ग

गढ़वा। जिला अन्तर्गत कांडी-मझिआंव मार्ग पर महुली गांव के पास हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना में कांडी थाना क्षेत्र के सेतो गांव निवासी खादिम अंसारी का पुत्र 17 वर्षीय सुल्तान अंसारी की मौत हो गई। घटना में घायल उसी गांव के बबलू बैठा का पुत्र 16 वर्षीय जय कुमार व बाल्मीकि राम का पुत्र 17 वर्षीय लवकुश कुमार शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से मैट्रिक का परीक्षा देने मोरबे विद्यालय जा रहे थे। उसी बीच महुली गांव के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना के बाद आस पास के लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने सुल्तान अंसारी को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।