गुजरात में मृत मजदूर का शव गांव पहुंचा, परिजनों से मिले विधायक
गुजरात के भरूच में जहरीली गैस रिसाव के कारण बैतरी गांव के मुंद्रिका यादव की मौत हो गई। वह 15 दिन पहले मजदूरी करने गए थे। परिवार में गम का माहौल है क्योंकि वह इकलौता कमाऊ सदस्य था। विधायक ने परिवार को...
खरौंधी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत बैतरी गांव के महागोड़ाई टोला निवासी मुंद्रिका यादव की मौत शनिवार को गुजरात के भरूच में जहरीली गैस रिसाव होने के कारण हो गई थी। वहीं मौत के बाद मृतक मजदूर का शव मंगलवार को गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि 30 वर्षीय मुंद्रिका 15 दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए गुजरात के भरूच गया हुआ था। मजदूर की मौत की सूचना पर विधायक अनंत प्रताप देव भी पीड़ित परिवार के घर पहुंच हर परिजनों से मुलाकात की। उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
परिजनों ने बताया कि भरूच में वह फ्लोरोकेमिकल लिमिटेड के सीएमएस संयंत्र में काम करता था। काम के दौरान ही जहरीली गैस का अचानक रिसाव शनिवार को हुआ था। उसकी चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी। उन्हीं मजदूरों में मुंद्रिका यादव भी शामिल था। मंगलवार को शव पहुंचते ही परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। मुंद्रिका अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके दो बच्चे और पत्नी है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत मृतक के दोनों बच्चों को 18 वर्ष की उम्र तक चार हजार प्रतिमाह की राशि दी जाएगी। मौके पर सिसरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि उदय अलबेला, लवकुश प्रजापति, पूर्व मुखिया महेंद्र शाह, लालमन शाह, संतोष प्रजापति, कामेश्वर प्रजापति, जगन्नाथ शाह, अभिजीत किशोर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।