रक्सी गांव के मजदूर की कटनी में मौत
धुरकी के रक्सी पंचायत के 45 वर्षीय राजेश भुइयां की कटनी में सरिया सेटरिंग करते समय गिरने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, वह अन्य ग्रामीणों के साथ काम करने गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत...
धुरकी। थानांतर्गत अंतर्गत रक्सी पंचायत के ब्याही महुआ टोला निवासी 45 वर्षीय राजेश भुइयां की मौत कटनी में सरिया सेटरिंग का कार्य करने के दौरान गिरने से हो गई। परिजनों ने बताया कि राजेश गांव के अन्य लोगों के साथ काम करने गया था। उसे घटना के बाद आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव को गांव भेज दिया गया। शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। सूचना मिलते एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर उप प्रमुख धर्मेन्द्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि सत्यनारायण बैठा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि साहेब राम, नरकुल भुइयां, प्यारी भुइयां, लालू भुइयां, अशोक राम, जियादुद्दीन खान, विनोद प्रजापति मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।