अबतक महज 9% किसानों को ही मिला ऋण माफी योजना का लाभ
केसीसी योजना के तहत ऋण माफी योजना का लाभ किसानों तक बहुत धीमी गति से पहुंच रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 47 हजार 543 किसानों को उक्त योजना का...
गढ़वा। जिला प्रतिनिधि
केसीसी योजना के तहत ऋण माफी योजना का लाभ किसानों तक बहुत धीमी गति से पहुंच रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 47 हजार 543 किसानों को उक्त योजना का लाभ मिलेगा। उसके विपरीत अबतक महज 4206 किसानों को ही कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मिल सका है। यह आंकड़ा कुल लक्ष्य का महज 8.8% ही है।
कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिलेभर में कुल 93 हजार 942 केसीसी ऋण धारक हैं। उनमें 47 हजार 543 केसीसी ऋणधारक कृषि ऋण माफी के योग्य पाए गए हैं। विभाग का दावा है कि अगले दो माह के अंदर बाकी बचे किसानों को भी कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मिल जाएगा। बताया जाता है कि ई-केवाईसी के बिना किसी किसान को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी होगा।
परिवार के एक ही सदस्य को मिलेगा लाभ:
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक इंदु भूषण लाल ने बताया कि केसीसी ऋण माफी योजना के तहत परिवार के एक सदस्य को ही योजना के तहत लाभ मिल सकता है। उसके लिए लाभुकों को अपना आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड भी देना है। उन्होंने बताया कि जिले में 93 हजार 942 किसानों ने केसीसी ऋण लिया है। उनमें सरकार के कृषि ऋण माफी योजना के लिए 47 हजार 543 किसान ही योग्य पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऋण माफी योजना का लाभ वैसे किसानों को ही मिल रहा है जो अपना खाता का संधारण नियमित रूप से कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ऋण माफी योजना के तहत अधिकतम 50 हजार रुपए ही माफ हो सकते हैं। 47 हजार 543 योग्य लाभुकों में से 24 हजार 732 किसानों का ऋण माफी पोर्टल पर अपलोड हो चुका है। उनमें से 4206 किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ मिल चुका है। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से किसानों को ऋण माफी के लिए कोई आवेदन नहीं देना है। उन्हें प्रज्ञा केंद्र जाकर ऋण माफी पोर्टल पर अपना-अपना आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड अपलोड कराना है। उक्त दस्तावेज अपलोड कराने के बाद उनका कितना ऋण माफ की गई है उस संबंध में जानकारी मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।