Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTiger Activity Causes Panic in Southern Forest Villages

दक्षिण वन प्रमंडल क्षेत्र में से जांच के लिए लिया गया बाघ के मल का सैंपल

दक्षिण वन प्रमंडल के गांवों में बाघ की सक्रियता बनी हुई है, जिससे दहशत का माहौल है। हाल ही में बाघ ने दो भैंसों पर हमला कर मार डाला। डीएफओ ने बाघ के मल का सैंपल एकत्रित किया है और उसकी जांच की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 8 Jan 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on

गोदरमाना, प्रतिनिधि। दक्षिण वन प्रमंडल के गांवों में बाघ की सक्रियता बनी हुई है। उक्त कारण वन क्षेत्र के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले दो दिनों से बाघ की ओर से क्षति पहुंचाने की खबर नहीं है। उससे पहले बाघ ने सोमवार सुबह नौ बजे दो पशुओं पर हमला कर मार डाला था। दोनों पशु जंगल के किनारे बनाए गए मचान के नीचे बंधे हुए थे। उनके साथ कुछ अन्य पशु भी थे, जो बाघ का हमला होते ही भाग कर जान बचाई। उधर दक्षिणी वन प्रमंडल के डीएफओ एबिन बेनी अब्राहम और पीटीआर के उप निदेशक ने बुधवार को संयुक्त रूप से दक्षिण वन क्षेत्र के इलाकों का स्थल निरीक्षण किया था। साथ ही बाघ के मल का सैंपल एकत्रित किया।

डीएफओ ने बताया कि प्राप्त किए गए मल को देहरादून और हैदराबाद स्थित लैब में भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ और स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बाघ की तस्वीर ट्रैप करने के लिए कैमरे लगाए गए पर उसमें तस्वीर नहीं आ सकी। सोमवार के बाद से बाघ ने कहीं नुकसान नहीं पहुंचाया है। एहतियातन लोगों को सतर्क किया जा रहा है। उधर होमिया में दिनदहाड़े गांव की ओर बाघ के आने से ग्रामीण दहशत में हैं। डर के कारण लोग जंगल की ओर जाना बंद कर दिए हैं। प्रखंड के वैदेशी गांव में ही पिछले शनिवार को बाघ ने हमला कर दो भैंसों को मार डाला था। उसे लेकर ग्रामीण पहले से ही भयभीत थे। अब गांव के किनारे के जंगल में बाघ के आकर पशुओं पर हमला करने से काफी दशहत में हैं। लोग गांव से अकेले जंगली सड़क से होकर न तो बाजार आ रहे हैं न ही घरों से काम करने निकल रहे हैं। उससे लोगों का दिनचर्या बिगड़ गया है। गांवों के लोग वन विभाग तत्काल बाघ को भगाने की मांग की है। मालूम हो कि पिछले दिन थानांतर्गत रोदो गांव के जंगल में बाघ ने तीन पशुओं पर हमला कर मार डाला था। गुरुवार की रात स्थानीय निवासी इंद्रदेव यादव के भैंस को बाघ ने हमला कर जख्मी कर दिया था। बाद में बाघ के हमले में जख्मी भैंस भी मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें