अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक युवती सहित तीन लोगों की मौत
जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों घटना में पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर शवों को कब्जे में...
गढ़वा। प्रतिनिधि
जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों घटना में पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सोमवार शाम जिलांतर्गत खरौंधी थाना क्षेत्र के खड़िया गांव में एक अधेड़ का शव बरामद किया गया। अधेड़ की पहचान हुसरू गांव निवासी रामेश्वर उरांव के रूप में हुई। घटना के संबंध में परिजनों नें बताया कि रामकेश्वर सोमवार शाम घर से निकले थे। कुछ देर बाद गांव में सूचना मिली की खड़िया गांव के एक कुएं में शव पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला तो शव की पहचान रामकेश्वर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि घटना कैसे हुई उसकी जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी घटना मंगलवार दोपहर सदर थाना क्षेत्र के सोनुपरवा में कुआं में डूबने से हुई। उक्त घटना में सोनपुरवा गांव निवासी सुदर्शन बिंद की मौत हो गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुदर्शन कुएं पर नहाने गए थे। उसी दौरान पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर सदर अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृ़त घोषित कर दिया। वहीं तीसरी घटना में मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर गांव निवासी सुनिल राम की बेटी नेहा कुमाारी की मौत जहर खाने से हो गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नेहा ने सोमवार शाम बताया कि उसने जहर खा ली है। उसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आए। मंगलवार दोपहर में उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।