तीन किसानों के खेतों से समरसेबल मोटर व स्टेबलाइजर की चोरी
थानांतर्गत मकरी गांव में एक ही रात में चोरों ने तीन किसानों के खेतों पर फसलों की सिंचाई के लिए खेतों में लगा हुआ समरसेबल
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 2 April 2025 05:46 PM

भवनाथपुर। थानांतर्गत मकरी गांव में एक ही रात चोरों ने तीन किसानों के खेतों में लगे समरसेबल पंप , स्टार्टर और स्टेबलाइजर की चोरी कर ली। घटना मंगलवार की रात की है। किसानों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की। मकरी के किसान प्रेमचंद प्रसाद यादव, विनोद विश्वकर्मा और दिनेश पासवान ने बताया कि फसलों की सिंचाई के लिए अपने-अपने खेतों में बोरवेल में समरसेबल मोटर डाली थी। रात के समय खेत पर कोई नहीं था। उसी का फायदा उठाकर चोरों ने मोटरपंप की चोरी कर ली। वहीं दिनेश पासवान घर के सामने लगे टेम्पो की बैटरी की चोरी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।