भेड़ों की चोरी करने का प्रयास, शोर मचाने के बाद भागे चोर
पालनगर गांव के राम नरेश पाल की भेड़ों का झुंड चोरों द्वारा चुराने का प्रयास किया गया। चोरों ने रात में एक दर्जन भेड़ों का मुंह बंद कर उन्हें झाड़ियों में बांध दिया। लेकिन भेड़ों के मालिक की जागरूकता...

केतार। प्रखंड के पालनगर गांव निवासी राम नरेश पाल के भेड़ों के झुंड से शनिवार की रात लगभग दो बजे चोरों ने एक दर्जन भेड़ों का मुंह बंद कर उनकी चोरी कर ली। कुछ दूर ले जाकर उन्हें झाड़ियों में बांध दिया। चोरों द्वारा भेड़ों को चुराने के दौरान उनकी रक्षा के लिए लगाए गए जाल को काटने के दौरान हुई आवाज पर भेड़ों की रखवाली कर रहे भेड़ों के मालिक नरेश पाल की नींद खुल गई। उन्होंने दो चोरों को भेड़ों को उठाकर भागते हुए देखा। तब उन्होंने शोर मचाया। उसके बाद चोर भेड़ों को छोड़ कर भाग खड़े हुए। बाद में पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने झाड़ियों में बांधे गए भेड़ों को वापस उन्हें झुंड में लेकर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।