सहायक अध्यापकों को ईपीएफ फार्म भरने का निर्देश
केतार में सहायक अध्यापकों को सरकार के निर्देशानुसार ईपीएफ से संबंधित दस्तावेज जल्द भरने का निर्देश दिया गया है। बीपीएम रवि कुमार वैद्य ने सभी अध्यापकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपने...
केतार। प्रखंड में कार्यरत सहायक अध्यापकों को सरकार के निर्देशानुसार जल्द से जल्द ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) से संबंधित दस्तावेज भरने का निर्देश दिया गया है। बीपीएम रवि कुमार वैद्य ने सभी सहायक अध्यापकों से अपील की है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने ईपीएफ फार्म जमा करें। यह निर्देश राज्य सरकार और शिक्षकों के बीच हुए समझौते के तहत जारी किया गया है। उसके तहत सभी सहायक अध्यापकों के लिए ईपीएफ की सुविधा सुनिश्चित की गई है। बीपीएम ने कहा कि ईपीएफ खाता न केवल शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करेगा, बल्कि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भी मदद करेगा। सभी सहायक अध्यापकों को अगले दो दिनों के भीतर संबंधित प्रपत्रों को भरकर बीआरसी कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। बीपीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई शिक्षक निर्धारित समय में फार्म जमा नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।