Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSocial Audit and Public Hearing for MGNREGA Scheme Conducted in Panchayats

मनरेगा योजनाओं को लेकर जनसुनवाई, कई मामलों में लगा अर्थदंड

डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को सभी पंचायत सचिवालयों पर मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 28 Dec 2024 08:40 PM
share Share
Follow Us on

डंडई,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को सभी पंचायत सचिवालयों पर मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत स्तरीय आयोजित सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ज्यूरी मेंबर के द्वारा योजना से जुड़े कई सवालों को ग्रामीणों के बीच रखा गया। उस दौरान मनरेगा मजदूरों का डिमांड की अवधि पूर्ण होने से पहले मापी पुस्तिका बन जाना, मास्टर रोल पर मजदूरों का दस्तखत नहीं होना, मापी पुस्तिका पर कनीय अभियंता का दस्तखत के बिना राशि का भुगतान हो जाना, मापी पुस्तिका के आलोक में काम कम पाया जाना सहित अन्य मामलों को ग्रामीणों के बीच प्रमुखता से रखा गया। कई मामलों में अर्थदंड लगाकर उनका मौके पर ही निष्पादन किया गया। वहीं कई सवालों को ग्रामीणों की सहमति के बाद प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण सह जन सुनवाई कार्यक्रम के लिए अग्रसारित कर दिया गया। डंडई पंचायत सचिवालय पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम जूरी मेंबर के सदस्य अनिल मेहता, अब्दुल गफ्फार, विभा कुमारी, सिक्कू कुमारी व संजीव कुमार मेहता के द्वारा मनरेगा से संचालित योजनाओं में हुई त्रुटियों को ग्रामीणों के बीच रखा गया। उसपर जज के तौर पर जनसुनवाई कार्यक्रम में बैठे अक्षय कुमार के द्वारा आर्थिक दंड लगाकर अधिसंख्य मामलों को निष्पादित कर दिया गया। मौके पर वेंडर के द्वारा आपूर्ति किए गए सामग्रियों के बदौलत निर्माण हुए शेड की बात को बताकर पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान ही उसे भी निष्पादित कर दिया गया। मौके पर मुखिया धनवंती देवी, महेश्वर राम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता, झामुमो केंद्रीय सदस्य आनंद प्रकाश, दीनानाथ पांडेय, मनीरूद्दीन अंसारी, सनी कुमार, अयोध्या कुमार, मनीष ठाकुर, याकूब अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, प्रमोद कुमार, श्रीकांत प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें