Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSmooth Conduct of Intermediate Exams at Government School in Bhawanathpur Amidst Minor Health Incident

इंटर की परीक्षा में 6 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

भवनाथपुर के राजकीय कृत प्लस-टू हाई स्कूल में इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त रही। 538 परीक्षार्थियों में से छह अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान एक छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसे तुरंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 16 Feb 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
इंटर की परीक्षा में 6 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

भवनाथपुर। प्रखंड मुख्यालय के राजकीय कृत प्लस-टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त इंटर की परीक्षा संपन्न हुई। इंटर की हिंदी,अंग्रेजी और संस्कृत विषय के संपन्न हुए परीक्षा में 538 परीक्षार्थियों में छह छात्र अनुपस्थित रहे। प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक दिलीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि हिंदी विषय में 83, अंग्रेजी में 179 और संस्कृत में 273 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं राजकीय कृत प्लस-हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची खरौधी थाना क्षेत्र के अरंगी गांव निवासी परीक्षार्थी प्रियंका कुमारी पिता पुनीत चौधरी की अचानक तबियत बिगड़ गयी। केंद्राधीक्षक दिलीप कुमार ने बिना देर किए सीएचसी के चिकित्सक से संपर्क स्थापित किया। अस्पताल से डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा टीम पहुंचकर छात्रा का इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि परीक्षा के प्रेशर से छात्रा की तबियत बिगड़ी है। बाद में परिजनों ने छात्रा को घर लेकर गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें