Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSmall Business and Street Vendors Essential for Economic Development in Jharkhand

छोटे कारोबारियों को व्यवसाय बढ़ाने के लिए सस्ते लोन उपलब्ध कराए सरकार

फोटो राज्य के आर्थिक विकास में छोटे और फुटपाथी कारोबारियों का भी अहम योगदान रहता है। छोटे कारोबारी अक्सर सरकार की प्राथमिकता में नहीं रहते। राज्यभर मे

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 1 March 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
छोटे कारोबारियों को व्यवसाय बढ़ाने के लिए सस्ते लोन उपलब्ध कराए सरकार

गढ़वा, प्रतिनिधि। राज्य के आर्थिक विकास में छोटे और फुटपाथी कारोबारियों का भी अहम योगदान रहता है। छोटे कारोबारी अक्सर सरकार की प्राथमिकता में नहीं रहते। राज्यभर में एक बड़ा वर्ग छोटे कारोबार में संलिप्त है। अपना परिवार चलाने के अलावा देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है। छोटे कारोबारियों के सामने पूंजी की कमी होती है। उक्त कारण वह बड़े स्तर पर व्यवसाय का प्रसार नहीं कर पाते। सरकार को चाहिए कि छोटे करोबारियों के लिए सस्ता लोन की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उसके अलावा राज्य में कुटीर और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का बजटीय प्रावधान हो। कुटीर और लघु उद्योग को बढ़ावा देने से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिलेगा। छोटे और मध्यमवर्गीय कारोबारी भी सरकार को टैक्स देते हैं। उक्त कारण उनकी सुविधा का भी सरकार को ख्याल रखना चाहिए। शहरों में स्ट्रीट वेंडर की सुविधा हो ताकि छोटे और फुटपाथ कारोबारियों को अतिक्रमण के नाम पर प्रशासनिक कार्रवाई और कोपभाजन से संरक्षित किया जा सके। उम्मीद है उसके लिए सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले बजट में प्रावधान हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें