Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSevere Disruption in Meral-Dandai Road Due to Soil Erosion Affecting Local Villagers and School Children

मुख्य सड़क में मिट्टी कटाव से परेशानी

फोटो मेराल एक: सड़क पर किया गया मिट्टी कटाव मेराल-डंडई मुख्य पथ से लखेया होते हुए हासनदाग तक निर्माणाधीन सड़क में हासनदाग के डीह टोला में मुख्य पथ में

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 24 Feb 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
मुख्य सड़क में मिट्टी कटाव से परेशानी

मेराल, प्रतिनिधि। मेराल-डंडई मुख्य पथ से लखेया होते हुए हासनदाग तक निर्माणाधीन सड़क में हासनदाग के डीह टोला में मुख्य पथ में मिट्टी का कटाव कर देने से एक सप्ताह से आवागमन पूरी तरह से बाधित है। गांव के लोगों ने कंपनी के मुंशी को सूचना देने पर भी कोई पहल नहीं की गई। मुख्य पथ में मिट्टी का कटाव होने से मेराल व गढ़वा पढ़ने जाने वाले स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। राहगीरों को भी आने -जाने में काफी कठिनाई हो रही है। गांव का मुख्य सड़क बाधित हो जाने से लोग अधिक दूरी तय कर मुख्यालय पहुंच रहे हैं। गांव के रंजीत कुमार चौबे, पंकज चौबे, सुनील चौबे, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, बीडीसी नंदू चौधरी, सत्यप्रकाश चौबे, मिनकू चौबे, विवेकानंद चौबे सहित अन्य ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी की ओर से कटाव कर मुख्य सड़क को बाधित करने से लोगों में आक्रोश है। लोगो ने कहा कि गांव के ग्रामीणों के साथ स्कूली छात्र छात्राओं को मेराल मुख्यालय पढ़ने जाने में काफी परेशानियां हो रही है। उसकी शिकायत कंपनी के मुंशी से भी की गई पर पहल नहीं हुआ। एक दो दिनों में स्थिति नहीं सुधरा को डीसी से मामले में शिकायत की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें