Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSerious Accident on Kandi-Bhawanathpur Route Tempo Overturns Three Injured

टेम्पो पलटने से तीन घायल

गढ़वा के कांडी-भवनाथपुर मार्ग पर रविवार को बत्तो गांव के पास एक टेम्पो पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा चालक की नशे की हालत में टेम्पो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 25 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
टेम्पो पलटने से तीन घायल

गढ़वा। कांडी-भवनाथपुर मार्ग पर रविवार को बत्तो गांव के पास टेम्पो पलटने से उसपर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बत्तो गांव निवासी स्वर्गीय गुलाबुद्दीन अंसारी का पुत्र मुसाहेब अंसारी, हरिहरपुर ओपी थाना क्षेत्र के डगर गांव निवासी कुंदन कुमार की पत्नी पत्नी प्रभादेवी व श्रवण राम की पत्नी बरती देवी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कांडी से एक टेम्पो पर 10 लोग सवार होकर भवनाथपुर की ओर जा रहे थे। उसी क्रम में चालक नशे की हालत में होने के कारण बत्तो गांव के पास टेम्पो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाकी लोगों को हल्की चोट लगी है। घटना के बाद परिजनों ने तीनों घायलों को मझिआंव रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें