मोटरसाइकिल-बोलेरो टक्कर में तीन घायल
गढ़वा के शाहपुर मार्ग पर झूरा गांव के पास एक मोटरसाइकिल और बोलेरो की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रंका बौलिया गांव के मुकेश कुमार, निरंजन कुमार और गोपाल राम का अनूप कुमार...

गढ़वा। गढ़वा- शाहपुर मार्ग पर रविवार को झूरा गांव के पास मोटरसाइकिल व बोलेरो के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के रंका बौलिया गांव निवासी बैजनाथ राम का पुत्र मुकेश कुमार, उसका भाई निरंजन कुमार और गोपाल राम का पुत्र अनूप कुमार शामिल हैं। घटना के बाद मुकेश को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अपने घर से मोटरसाइकिल पर उक्त तीनों सवार होकर गढ़वा किसी काम से आ रहे थे। उसी क्रम में झूरा गांव स्थित ओवरब्रिज के पास मोटरसाइकिल और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई। घायल सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।