Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSDM Sanjay Kumar Invites Private School Operators for Coffee Discussion in Garhwa

इस सप्ताह प्राइवेट स्कूलों के संचालक होंगे एसडीओ के मेहमान

गढ़वा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने निजी विद्यालयों के संचालकों को कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। इस संवाद का उद्देश्य प्रवेश प्रक्रिया और अन्य मुद्दों पर चर्चा करना है। वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 17 March 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
इस सप्ताह प्राइवेट स्कूलों के संचालक होंगे एसडीओ के मेहमान

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस सप्ताह गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चल रहे निजी विद्यालयों के संचालकों को अपने साथ कॉफी पर आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कक्षाओं के नए सत्र शुरू होने को हैं। ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया और अन्य संबंधित मुद्दों को लेकर अभिभावकगण भी इस समय अलर्ट मोड में रहते हैं। इसलिए निजी विद्यालयों के प्रबंधकों/ निदेशकों को उक्त एक घंटे के अनौपचारिक संवाद में आमंत्रित किया जा रहा है ताकि न केवल वे अपनी बात प्रशासन एवं अभिभावकों तक पहुंचा सकें बल्कि प्रशासन की उनसे क्या अपेक्षाएं हैं इसे लेकर भी एक अच्छे माहौल में संवाद किया जा सके। विद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोगों को प्रशासन से क्या शिकायतें या अपेक्षाएं हैं यह जानने का प्रयास तो किया ही जाएगा, साथ ही विद्यालय प्रबंधन की और से गढ़वा की बेहतरी के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे। उनके व्यवहारिक सुझावों पर अमल करने के लिए आवश्यक प्रशासनिक पहल की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए गुरुवार को 11 से 12 बजे के बीच समय निर्धारित है। उसमें सभी प्रकार के बोर्ड से संबद्ध निजी विद्यालयों के प्रबंधकों/निदेशकों/ प्रधानाचार्यो से अनुरोध किया जा रहा है कि वे इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आवश्यक रूप से पधारें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।