विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
मझिआंव के ऊंचरी प्रखंड में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय और सेवानिवृत्त प्रोफेसर कृष्ण मुरारी पांडेय ने उद्घाटन किया। छात्रों ने विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए और...
मझिआंव। प्रखंड अंतर्गत ऊंचरी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर छात्रों ने विभिन्न मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। उससे पहले प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय व सेवानिवृत्त प्रोफेसर कृष्ण मुरारी पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उसके बाद छात्र- छात्राओं की ओर से लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मौके पर निदेशक अलखनाथ ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है। बदले समय में विज्ञान के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उक्त अवसर पर बेहतर मॉडल के लिए छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार पांडेय सहित स्कूल के छात्र छात्राएं, शिक्षक व शिक्षिकाएं, अभिभावक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।