Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाScience Exhibition Celebrates Indira Gandhi s Birth Anniversary at Indo International Public School

प्रधानमंत्री स्व गांधी की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

इंडो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में इंदिरा गांधी के जन्म दिवस और राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 19 Nov 2024 07:29 PM
share Share

चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित इंडो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस व राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के उपलक्ष्य में अध्यनरत बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थाना प्रभारी अमित कुमार ने प्रदर्शनी में पहुंचकर बच्चों का हौसला अफजाई की। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खुद एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन वैज्ञानिक मॉडल बनाए। तैयार मॉडल में पवन चक्की विद्युत उत्पादन, सूर्यग्रहण, विद्युत कलर, विद्युत घंटी कृषि कार्य, सिंचाई की व्यवस्था सहित अन्य मॉडल आकर्षण का केंद्र था। उसके अलावा छात्रों ने स्टॉल लगा विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी बनाए।

प्रदर्शनी में हर मॉडल व व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय के निदेशक बलवंत कुमार यादव ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शन के आयोजन का मकसद छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना था। उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। थाना प्रभारी अमित कुमार ने विद्यालय के बच्चे, निदेशक, प्राचार्य का ऐसे आयोजन के लिए सराहना की। मौके पर एएसआई कृष्णा साह, रामसागर यादव, प्रधानाध्यापक राजीव रंजन यादव, जयंत कुमार यादव, कमलेश यादव, कामेश्वर यादव, धर्मदयाल सिंह, सुधा लकड़ा, संगीता, पूजा कुमारी, नीतू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें