विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट मॉडल के लिए किए गए सम्मानित
फोटो संख्या दो: विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते डॉ केके तिवारी व अन्य गुरुवार को आरपी विमला निकेतन फरठिया में परीक्षाफल वितरण के अलावा विज्ञान प्रदर्

गढ़वा, प्रतिनिधि। आरपी विमला निकेतन फरठिया में गुरुवार को परीक्षाफल वितरण के अलावा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू दिनेश यूनिवर्सिटी के बीएचएमएस के प्रिंसिपल डॉक्टर केके तिवारी व विशिष्ट अतिथि बीटेक के डीन डॉ पंकज कुमार मौजूद थे। प्रदर्शनी में बेहरत मॉडल के लिए छात्र पुरस्कृत किए गए। डॉक्टर तिवारी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि फरठिया जैसे पिछड़े क्षेत्र में बच्चों में इतनी प्रतिभा को निखारना कोई छोटी बात नहीं है। निदेशक सुशील केसरी ने विद्यालय निरंतर बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। डॉक्टर पंकज कुमार ने बच्चों की प्रतिभा को देखते सब को अपनी तरफ से पुरस्कृत करने की बात कही।
उक्त अवसर पर पूर्व मुखिया अलाउद्दीन अंसारी, सरफराज अंसारी, अनिल मेहता, राजू विश्वकर्मा, नसीमुद्दीन हक, कुदुस अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, नूर आलम, दीपक चौधरी, राम मूरत राम, चंदन गुप्ता तथा बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। बच्चों ने एक से बढ़कर एक साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट का प्रदर्शन किया। मौके पर बच्चों को सर्टिफिकेट के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल टॉपर के रूप में आरिश राजा अंसारी को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य अनिरुद्ध केसरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
नेहाल को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रथम पुरस्कार
विज्ञान प्रदर्शनी में नेहाल राजा को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। विकास कुमार को कूलर के लिए द्वितीय और आनंद कुमार को हीटर के लिए तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए। उसके अलावा रितेश कुमार ने एयर पॉल्यूशन पर अपना प्रदर्शन किया। रोहित कुमार ने रोबोट, खुशनुमा प्रवीण ने ह्यूमन हार्ट, हिमानी कुमारी ने रेस्पिरेटरी सिस्टम, राधिका कुमारी डे-नाइट सिस्टम, संजार नवाज ने सीजंस, साइस्ता नाज ने वाटर साइकिल, शिवम कुमार ने कंप्यूटर, रिशु कुमार ने सोलर लैंप और अन्य कई छात्रों ने भी एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।