नगर ऊंटारी में नवनिर्मित जेल भ्रमण कर आवश्यकताओं का किया आकलन
फोटो संख्या प्रताप चार - नगर ऊंटारी में नवनिर्मित जेल का भ्रमण करते एसडीओ संजय कुमार गुरुवार को सदर एसडीएम सह जेल अधीक्षक संजय कुमार ने नगर ऊंटारी स्थ

गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को सदर एसडीएम सह जेल अधीक्षक संजय कुमार ने नगर ऊंटारी स्थित उप कारा (सब जेल) का भ्रमण कर वहां अब तक उपलब्ध व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। इस उप कारा को आरंभ करने की दिशा में अभी तक क्या-क्या आवश्यकताएं या कमियां बची हैं उसका भी आकलन किया गया। एसडीओ ने जेलर व संबंधित कर्मियों के साथ यहां के सभी वार्डों, कक्षों, टावरों, कम्युनिटी सेंटर, पुस्तकालय, सामुदायिक किचन, वर्कशॉप आदि का निरीक्षण किया। जेल परिसर के अंदर के हिस्सों व चाहारदीवारी/ परिधियों में सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन को लेकर भी सर्वेक्षण और आकलन किया गया। जेल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी ओर अवस्थित स्टाफ क्वार्टर्स में भी अभी जो काम बचा हुआ है उसका पर्यवेक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि नगर ऊंटारी स्थित यह उपकारा बनकर तैयार है। उसे संचालनात्मक स्थिति में लाने के लिए हल्की-फुल्की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। जेल के इसी वर्ष शुरू हो जाने की तैयारी है। नगर ऊंटारी स्थित इस उपकारा के संचालनात्मक स्थिति में आ जाने के बाद मंडल कारा गढ़वा का दबाव कम हो जाएगा। नगर ऊंटारी कोर्ट से संबंधित कैदियों को भी गढ़वा से लाने व ले जाने की समस्या नहीं रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।