रोटरी उदय ने लगाई सेनेटरी वेंडिंग मशीन
रोटरी उदय ने लगाई सेनेटरी वेंडिंग मशीन फोटो आनंद एक: सेनेटरी वेंडिंग मशीन सौंपते

गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ गढ़वा उदय ने हंसकेर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रही बच्चियों के लिए एक सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगवाई। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। महिला सदस्य महिमा गुप्ता और उर्वशी शर्मा ने बच्चियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही। रोटरी अध्यक्ष सह सीए दिवाकर सिन्हा ने कहा कि रोटरी क्लब पिछले 123 वर्षों से विश्व भर में सामाजिक कार्य कर रही है। मौके पर बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड और टॉफी का वितरण किया गया। मौके पर रोटेरियन आनंद प्रकाश दुबे, मनीष कमलापुरी, श्याम सुंदर प्रसाद, कमल चौबे और रमन केसरी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।