Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsRoad Safety Awareness Campaign in Garhwa 45-50 Motorcyclists Counseled on Traffic Rules

मोटरसाइकिल चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

फोटो प्रताप एक: बाइक चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश के निर्देशानुसार जिले

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 25 April 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
मोटरसाइकिल चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन नहीं करने वाले 45-50 मोटरसाइकिल चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा की टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया। उस दौरान लोगो को बताया गया कि यातायात नियमों व वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट-बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा कैसे की जा सकती है। उसके साथ हिट एंड रन एवम गुड समेरिटन के बारे मे बताया गया। गुड सेमेरिटन के बारे में अवगत कराया गया कि मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन ऑवर अस्पताल पहुचाने में वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए दो हजार रुपये मात्र नगद के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार की गई कि किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर (गोल्डन ऑवर में) अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्रावधान किया गया है। उसके अलावे बताया कि दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है ताकि उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत नकद और प्रशस्ति पत्र दी जा सके। साथ ही सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से लोगों को संशोधित अधिनियम की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक नीरज पांडेय, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट विनय रंजन तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें