धान की खरीद 52 केंद्रों पर कल से होगी शुरू, औने-पौने दाम में धान न बेचने की डीसी की अपील
फोटो संख्या तीन: शेखर जमुआर, डीसी गढ़वा 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ होना है। धान अधिप्राप्ति की सभी प्रारंभिक तैयारियां मसलन अधिप्रा
गढ़वा, प्रतिनिधि। 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ होना है। धान अधिप्राप्ति की सभी प्रारंभिक तैयारियां मसलन अधिप्राप्ति केंद्रों का चयन, राईस मिलरों का चयन, अधिप्राप्ति केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन, अधिप्राप्ति केंद्रों पर मानव बलों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। इस वर्ष किसानों से क्रय किए जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,300 रुपये प्रति क्विंटल की दर और बोनस के तौर पर 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। जिलांतर्गत कुल 52 धान अधिप्राप्ति केंद्रों का चयन किया गया है। किसान बिचौलियों के माध्यम से या खुले बाजार में औने पौने दाम में धान की बिक्री न करें। उपायुक्त ने बताया कि कतिपय किसानों द्वारा बिचौलियों के माध्यम से खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर औने-पौने दाम पर धान बिक्री की सूचना प्राप्त हो रही है। उससे साफ होता है कि किसानों में 15 दिसंबर से शुरू होने वाले धान अधिप्राप्ति योजना, निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य और राज्य सरकार द्वारा घोषित बोनस की जानकारी और जागरूकता का अभाव है। उन्होंने जिले के सभी किसानों अपील की है कि किसी भी बिचौलिये के माध्यम से अथवा खुले बाजार में अपने धान की बिक्री औने-पौने दाम पर न करें। जिले के विभिन्न प्रखंडों में अधिष्ठापित धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही धान की बिक्री करें। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कृषक मित्र को किसानों के बीच जागरूकता लाने के निमित्त आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ताकि किसान अपना धान बिचौलियो के माध्यम से अथवा खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर या औने-पौने दाम पर धान की बिक्री नहीं कर धान अधिप्राप्ति योजना का लाभ उठा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।