अबुआ आवास की धीमी प्रगति को लेकर शोकॉज
मझिआंव के बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ राकेश सहाय ने प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की धीमी प्रगति पर चर्चा की गई। पंचायत सचिवों को शोकॉज किया...
मझिआंव। बरडीहा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने सभी प्रखंड कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना और मंईयां सम्मान योजना की विशेष रुप से समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास की धीमी प्रगति होने के कारण पंचायत सचिवों को शोकॉज किया गया। उसके अलावा प्रखंड समन्वयक को भी शोकॉज करते हुए दो दिनों के अंदर सभी लंबित रजिस्ट्रेशन और स्वीकृति को शून्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना का अभी भी 1400 आवेदन पंचायत सचिवों के पास सत्यापन के लिए लंबित है। उक्त आवेदनों को एक हफ्ते में सत्यापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 8113 मंईयां सम्मान योजना के लाभुक प्रखंड में हैं। 732 लाभुकों का बैंक खाता सुधार कर दिया गया है। उक्त आवेदन प्रज्ञा केंद्र के द्वारा गलत एंट्री के कारण अस्वीकृत हो गए थे। मौके पर पंचायत सचिव ललन बैठा, इंद्रदेव कुमार, जन सेवक राजकुमार, प्रधान लिपिक नरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।