गणतंत्र दिवस की तैयारियों को ले बैठक
बिशुनपुरा में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में झंडोत्तोलन का समय तय किया गया। प्रखंड मुख्यालय में 8.15 बजे, थाना परिसर में 8.45 बजे...
बिशुनपुरा। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ राजेश कुमार ने की। बैठक में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। उसके अनुसार प्रखंड मुख्यालय में 8.15 बजे, थाना परिसर 8.45 बजे, राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय में 9.10 बजे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9.35 बजे, झारखंड ग्रामीण बैंक 9.50 बजे, राजकीय मध्य विद्यालय 10.05 बजे झंडोत्तोलन होगा। बैठक में प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी, थाना प्रभारी राहुल सिंह, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।