Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsRehearsal for Republic Day Parade in Garhwa District Administration Prepares with Various Units

अंतिम चरण में गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास और अन्य कार्यक्रम

फोटो संख्या एक: गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास करती टुकड़ी जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 22 Jan 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
अंतिम चरण में गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास और अन्य कार्यक्रम

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को लेकर बुधवार को परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। परेड की तैयारी पिछले 18 जनवरी से ही चल रही है। सार्जेंट मेजर संदीप कुमार के निर्देशन में तैयारी कराया जा रहा है। परेड में कुल 10 टुकड़ियां भाग ले रही हैं। उनमें सीआरपीएफ का कमान एसआई मनोज सिंह कर रहे हैं। उसके अलावा जिला पुलिस बल का कमान एसआई सदानंद झा, गृह रक्षा वाहिनी का कमान प्रकाश लकड़ा, एसआईएस बेलचम्पा का कमान बबलू जाल कर रहे हैं। वहीं एनसीसी नामधारी कॉलेज की कमान एसयूओ सूरज कुमार तिवारी, एनसीसी सूरत पांडये कॉलेज की कमान एसयूओ आशीष तिवारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गढ़वा की कमान रुबी कुमारी, ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल की कमान नीलेश पांडेय, मध्य विद्यालय चिरौंजिया की कमान प्रिया कुमारी, आरके पब्लिक स्कूल की कमान आदर्श पांडेय कर रहे हैं। टुकड़ियों का फर्स्ट कमान सार्जेंट मेजर संदीप कुमार और सेकंड कमान सतपाल सिंह कर रहे हैं।

वहीं राष्ट्रगान ज्ञान निकेतन और संगीत कला महाविद्यालय की छात्राएं प्रियंका कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, परिधि कुमारी, खुशी कुमारी, वारिधि सिंधु, ज्योति कुमारी, खुशी कांस्यकार, कुमारी पूजा, नेहा कुमारी, उज्ज्वला कुमारी, साहिन तलत, रीति वर्मा, रूपांजली कुमारी, स्मृति, भाग्यश्री, शिल्पी दुबे, सोनाली केशरी प्रस्तुत करेंगी। वहीं बेस ड्रम बैंड बिगुल ज्ञान निकेतन और एसआईएस बेलचम्पा संयुक्त रूप से करेंगे। मनमोहक राष्ट्रगान बिगुल बैंड धुन का निर्देशन संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी करेंगे। 24 जनवरी को फाइनल पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उपायुक्त शेखर जमुआर और एसपी दीपक कुमार पांडेय संयुक्त रूप से करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें