डोर स्टेप डिलेवरी का कार्य बंद, बकाया कमीशन की मांग
प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को एक वर्ष से राशन ढुलाई एवं उनका कमीशन का नहीं हुआ भुगतान

केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड में संचालित कुल 31 जनवितरण प्रणाली की दुकानों में गोदाम से राशन का उठाव कर उनके दुकान तक राशन पहुंचाने के लिए ठेकेदारों को अवधि विस्तार नहीं मिलने के कारण डोर स्टेप डिलेवरी का कार्य बंद हो गया है। अब जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को राशन का उठाव कर उन्हें अपनी दुकान तक पहुंचाने के लिए वाहन का भाड़ा और मजदूरी खर्च देकर ले जाना होता है। उसका भुगतान जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से डीलरों को किया जाता है। प्रखंड के डीलरों ने मंगलवार को बीडीओ सह प्रभारी एमओ प्रशांत कुमार से मिल कर डीलरों का कमीशन और परिवहन भाड़ा एक वर्ष से भी अधिक समय तक बकाया रहने की शिकायत की। उन्होंने बकाया राशि का भुगतान कराने की गुहार लगाई है। डीलरों ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने स्तर से लगातार कमीशन भुगतान करने की मांग की। उसके बाद भी भुगतान नहीं किया गया। बकाया कमीशन नहीं मिलने से डीलरों को परेशानी हो रही है। डीलरो ने बीडीओ सह एमओ से बकाया राशि का भुगतान अविलंब करने की गुहार लगाई है ताकि होली से पहले कमीशन का भुगतान मिल सके। मौके पर डीलर सह मुखिया श्याम सुंदर बैठा, बेलास बैठा, गोपाल बैठा, सुरेश राम, आला देवी, चंद्र देव बैठा, सुदर्शन चौधरी, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।