Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsRanchi-New Delhi Express Train to Halt at Banshidhar Nagar Station MP Vishnudyal Ram

बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर होगा राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव

फोटो संख्या प्रताप एक- केंद्रीय मंत्री को मांग पत्र सौंपते सांसद वीडी राम सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रांची- नई दिल्ली

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 8 March 2025 08:04 AM
share Share
Follow Us on
बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर होगा राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव

गढ़वा, प्रतिनिधि। सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 का बंशीधर नगर (नगर ऊंटारी) रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा। उक्त ट्रेन का ठहराव के लिए बंशीधर नगर सहित जिले की जनता की ओर से लगातार मांग की जा रही थी। उक्त संबंध में लोकसभा में शून्य काल व नियम 377 के दौरान, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पत्राचार व व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग किया गया था। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेन के ठहराव के लिए बहुत जल्द तिथि निर्धारित कर बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित कर रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के विधिवत ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। इस ट्रेन के बंशीधर नगर स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों का आवागमन में सहूलियत होगी। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपनी और पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से अभार प्रकट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें