क्रिकेट टूर्नामेंट आज से
कांडी के लमारी कला पंचायत में मंगलवार से स्व. रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ। उद्घाटन मझिआंव-विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने किया। टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग...
कांडी। प्रखंड अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरिगावां बस स्टैंड के समीप स्थित खेल मैदान में मंगलवार से स्व. रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक नरेश प्रसाद सिंह होंगे। उक्त आशय की जानकारी आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष बिपुल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सुंडीपुर बनाम कादल के बीच मैच का आगाज होगा। कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। फाइनल मैच में विजेता टीम को 15 हजार रुपया व ट्राफी प्रदान किया जाएगा। वहीं उप विजेता टीम को आठ हजार रुपया व ट्राफी दिया जाएगा। मौके पर कमिटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत कुमार, सचिव शैलेश पासवान, उप सचिव कमलेश कुमार, संचालक चंदन सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष पासवान, उप कोषाध्यक्ष राहुल सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।