Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsRadha Krishna Volleyball Open Tournament Inaugurated in Majhiyav

पलामू ने गढ़वा को हरा अगले चक्र में प्रवेश किया

मझिआंव में राधा कृष्ण वॉलीबॉल ओपन टूर्नामेंट का उद्घाटन सुमित्रा देवी और बाबा केशव नारायण दास ने किया। पहले मैच में मोहम्मदगंज की टीम ने गढ़वा पुलिस को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 28 Feb 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
पलामू ने गढ़वा को हरा अगले चक्र में प्रवेश किया

मझिआंव, प्रतिनिधि। राधा कृष्ण मंदिर के समीप राधा कृष्ण वॉलीबॉल ओपन टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी व खेल के संरक्षक बाबा केशव नारायण दास ने संयुक्त रूप से फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पलामू जिलांतर्गत मोहम्मदगंज और गढ़वा पुलिस टीम के बीच हुआ। मैच में मोहम्मदगंज की टीम ने गढ़वा पुलिस टीम को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। उस दौरान मुख्य अतिथि नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष टूर्नामेंट के आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा खेल प्रेमियों में खेल के प्रति हौसला बुलंद होता है। उन्हें प्रतिमा निखारने का मंच मिलता है। शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में वृद्धि होती है। इधर टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि छह टीम भाग लेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 फरवरी को संपन्न होगा।

मुख्य अंपायर की भूमिका में अरुण तिवारी और सहायक संजय कुमार ने निभायी। वहीं उद्घोषक विनोदानंद त्रिपाठी उर्फ रिंकू तिवारी और स्कोरर की भूमिका मुकेश कुमार सिंह व विक्की सिंह ने निभाई। मौके पर विजय सिंह, सुदामा सिंह, लखन देव तिवारी, विनय कुमार पाठक, बृज नारायण सिंह, अशोक सिंह, सुशील तिवारी, अशोक कमलापुरी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें