Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPublic Outrage Demand for Justice in Minor Rape Case in Kandi

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग जारी

कांडी थाना क्षेत्र में एक 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। गांव में विरोध मार्च और बैठकें आयोजित की जा रही हैं। ग्रामीणों ने अपराधी को फांसी की सजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 16 Oct 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on

कांडी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोग आंदोलित हैं। प्रतिदिन इस घृणित मामले को लेकर लोग कार्यक्रम कर रहे हैं। लोगों ने मोखापी गांव से कांडी थाना तक विरोध मार्च भी निकाला था। उसी क्रम में माझिआंव में भी लोगों ने विरोध मार्च निकालकर अपराधी को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था। वहीं मंगलवार को गांव के देवी मंडप के समीप लोगों ने बैठक करके संघर्ष को जारी रखने की शपथ ली। बुधवार को भी गांव के मध्य विद्यालय प्रांगण में हिंदू नेता सह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य पुष्प रंजन की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक कर तब तक चैन नहीं लेने की कसम खाई जब तक की अपराधी को फांसी की सजा नहीं दी जाती।

मौके पर पुष्प रंजन ने कहा कि हमारी बेटी बहनों की इज्जत के साथ इस तरह से शर्मनाक हरकत की जाती रहेगी तो उसे हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते। अगर इस प्रतिरोध के दौरान लीक से हटकर भी उग्र आंदोलन करना पड़ा तो कतई हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने मौके पर मौजूद तमाम महिला व पुरुषों को संघर्ष की शपथ दिलाई। कहा कि इंसाफ और अपने हक व अधिकार के लिए अगर हमें बागी भी बनना पड़े तो इससे पीछे हटने की जरूरत नहीं है। तमाम लोगों ने ध्वनि मत से इस प्रस्ताव को पारित करते हुए कहा कि इंसाफ के लिए वह मर मिटने के लिए तैयार हैं। सभा को अन्य कई लोगों ने भी संबोधित किया। मालूम हो कि नवरात्र की महानवमी की सुबह 8 बजे एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ तीन बच्चों के पिता संतोष कुमार रवि ने दुष्कर्म किया था। घटना को लेकर गांव सहित पूरे इलाके के लोग आंदोलित हैं। करीब 3 साल पहले भी उसने विवाहित बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। उस समय आपस के लोग पंचायती करके मामले को रफा दफा कर दिया था। गोतिया के लोगों ने उसी समय से उसके यहां आना-जाना व खाना पीना बंद कर रखा है। दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने गढ़वा जेल भेज दिया है। मौके पर भूषण मेहता, जयशंकर मेहता, पप्पू मेहता, लव कुमार सिंह, उप मुखिया रवि रंजन मेहता सहित काफी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें