मनरेगा योजनाओं की हुई जनसुनवाई
कांडी पंचायत में गुरुवार को मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण का जनसुनवाई आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत में चल रही मनरेगा योजना की समीक्षा की गई। विभिन्न सदस्यों और ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम...
कांडी। पंचायत में गुरुवार को मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण का जनसुनवाई आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में पंचायत में संचालित मनरेगा योजना का जनसुनवाई किया गया। प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक के रूप में संध्या देवी, ज्यूरी सदस्य बीडीसी ममता देवी, जिला परिषद सदस्या सुषमा कुमारी, जेएसपीएल सदस्य आरती देवी, सेवानिवृत शिक्षक सुरेश्वर प्रसाद और मजदूर के रूप में तबरेज आलम सदस्य के रूप में प्रतिनियुक्ति थे। मौके पर रोजगार सेवक भिखारी राम, पंचायत सेवक शाहिद अंसारी, मुखिया विजय राम, उप मुखिया दिलीप राम, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, वार्ड सदस्य विनोद मेहता, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।