बिजका के राशन कार्डधारियों का व्यवधान दूर, मिलेगा राशन
डीसी व अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई जनसुनवाई डीसी शेखर जमुआर और अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी राज महेश्वरम की अध्यक्
गढ़वा, प्रतिनिधि। डीसी शेखर जमुआर और अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी राज महेश्वरम की अध्यक्षता में गुरुवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। समाहरणालय सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलांतर्गत भंडरिया प्रखंड के बिजका गांव के 45 राशन कार्डधारी उपस्थित थे। उपायुक्त, अपर समाहर्ता व अन्य अधिकारियों ने गांव के राशन कार्डधारियों के राशन उठाव में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। कार्डधारियों का कहना था कि वर्तमान में उन्हें जिस राशन दुकान के साथ टैग किया गया है वह उनके घर से दूर है। ऐसे में राशन लेने के लिए दूरी तय कर जाना पड़ता है। उससे समय ज्यादा लगता है। इसलिए नजदीक के राशन दुकान से टैग करते हुए राशन डीलर को राशन वितरण के लिए निर्देशित किया जाए। जनसुनवाई में सर्वसम्मति से पुराने राशन डीलर ईश्वर दयाल के स्थान पर राशन कार्डधारियों को नए राशन दुकान से टैग करते हुए डीलर जंगी सिंह को संबंधित कार्डधारियों को राशन वितरण का निदेश देते हुए कार्डधारियों की सहमति से समस्याओं का निराकरण किया गया। वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार को सभी लाभुकों का पुराने डीलर के पास पड़े दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के राशन को उनके नए डीलर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उसका वितरण शीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। विदित हो कि पिछले दिनों व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त शिकायत की जांच करने झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन बिजका गांव के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं थीं। उन्होंने राशन कार्डधारियों से बात कर उनके शिकायत का निराकरण करते हुए राशन वितरण कराने का निर्देश दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।