Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाPS Chaturvedi Intensifies Campaign for ECR Men s Congress Secretary Position

मेंस कांग्रेस के प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

श्रीबंशीधर नगर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री पद के प्रत्याशी पीएस चतुर्वेदी ने रेल कर्मियों से संपर्क अभियान तेज किया। उन्होंने रेलवे कर्मियों से समर्थन मांगा और कहा कि उनकी लड़ाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 19 Nov 2024 12:01 AM
share Share

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री पद के प्रत्याशी पीएस चतुर्वेदी ने रेल कर्मियों से संपर्क अभियान तेज कर दिया है। चतुर्वेदी ने रविवार शाम में नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पहुंच कर कर्मियों के साथ बैठक कर उनके समर्थन मं वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन की है। सरकार तक आप लोगों की मांग को पहुंचा कर उसे पूरा कराने में सिर्फ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस ही पूरी भागीदारी निभा सकती है। चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग रेलवे में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) को समाप्त कर एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को सभी मामलों में ओपीएस के बराबर सुधारा जाय। उन्होंने कहा कि हमारी मांग न्यूनतम वेतन तथा फिटमेंट फार्मूला में बढ़ाते हुये संशोधन किया जाय। परिवहन भत्ते को आयकर के दायरे से छूट दिया जाय। कम्यूटेशन अवधि 15 वर्ष से घटाकर 11 वर्ष किया जाय। श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन बंद किया जाय। वहीं रेलवे में 12 घंटे की ड्यूटी समाप्त करके 8 घंटे की ड्यूटी लागू की जाय, रेलवे और राष्ट्रहित में रेलवे उत्पादन ईकाईयों के निगमीकरण का प्रस्ताव लिया जाय। रेलवे गतिविधियों का ठेकेदारीकरण और आउटसोर्सिंग बंद किया जाय। उसके अलावा महिला कर्मचारियों के लिये कार्यालय में विश्राम कक्ष और महिला रनिंग स्टाफ के लिये महिला रनिंग रूम का प्रावधान किया जायेगा। ट्रैक मेंटेनर श्रेणी के लिये जीप 4200 लेवल 6 उपलब्ध कराया जाय। 45 वर्षीय व उससे अधिक आयु की महिला कर्मचारियों के लिये स्पेशल कैजुअल लीव का प्रावधान किया जाए। वहीं शारीरिक रूप से सभी दिव्यांग रेलवे कर्मचारियों को रिक्त एवं हार्डशिप एलाउंस का भुगतान किया जाय समेत कई मांग शामिल है। उन्होंने उपस्थित लोगों से रेल कर्मचारियों के सशक्त प्रतिनिधित्व के लिये चुनाव में इसीआरएमसी को विजयी बनाने एवं पूर्व मध्य रेलवे में मान्यता दिलाने में सहयोग करने की अपील की। अंत में सभी रेलवे कर्मचारियों ने चुनाव में मदद करने का भरोसा दिलाया। मौके पर केंद्रीय संयुक्त महासचिव बीएम पांडेय, केंद्रीय पदाधिकारी संतोष तिवारी, बीके सिंह, शाखा सचिव संजय पासवान सहित सभी विभाग के इंचार्ज व नगर ऊंटारी के सभी रेल कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें