Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsProtests Erupt in Kandi Against Amit Shah s Controversial Remarks on Dr Ambedkar

राजद फूंका गृहमंत्री का पुतला

कांडी में राजद प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान के नेतृत्व में लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। यह विरोध लोकसभा में डॉ भीमराव आंबेडकर पर शाह के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 20 Dec 2024 09:19 PM
share Share
Follow Us on

कांडी। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में शुक्रवार शाम राजद प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान के नेतृत्व में लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। कार्यकर्ता अमित शाह द्वारा लोकसभा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रति की गई आपत्तिजनक बयान के विरुद्ध लोगों ने आक्रोश जताया। राजद प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव डॉ राम कृष्ण राम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रमोद राम, पूर्व विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र प्रजापति, शिवपुर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लवकुश राम, समाजसेवी गोपाल भारती, राजेंद्र पाल, शंकर मेहता, ज्ञानचंद रवि सहित अन्य प्रखंड कार्यालय से से कर्पूरी चौक तक विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च कर्पूरी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। वहां पुतला दहन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें