हंगामे के बाद ग्रामीणों ने किया ग्रामसभा का बहिष्कार
गुरुवार को उदयपुर पंचायत भवन में स्वयंसेवक मनीता कुमारी का पंचायत सहायक के रूप में चयन का विरोध होने पर ग्रामसभा हंगामे में बदल गई। ग्रामीणों ने पहले ही इस चयन का विरोध किया था और ग्रामसभा का बहिष्कार...

रमकंडा, प्रतिनिधि। गुरुवार को प्रखंड के उदयपुर पंचायत भवन में स्वयंसेवक मनीता कुमारी का पंचायत सहायक के रूप में चयन का विरोध करने पर आयोजित ग्रामसभा हंगामे की भेंट चढ़ गई। हंगामे के बाद ग्रामसभा का बहिष्कार करते हुए अधिसंख्य ग्रामीण वापस चले गए। उसके बाद पर्यवेक्षक अरुण यादव ने ग्रामसभा स्थगित कर दी। पूछे जाने पर उन्होंने कहा की हंगामे व विरोध के बाद ग्रामसभा की कारवाई पूरी करना उचित नहीं है। जानकारी के अनुसार स्वयंसेवक मनीता का पंचायत सहायक के रूप में चयन को लेकर ग्राम सभा आयोजित की गयी थी। ग्रामसभा में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि कुछ माह पहले इसी मामले पर हुए ग्रामसभा में पंचायत सहायक के रूप में मनीता का चयन नहीं करने का प्रस्ताव पारित कर विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी है। ऐसे में दूसरी बार इसी विषय पर ग्रामसभा करने पर विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामसभा में दूसरी बार भी मनीता का चयन नहीं किया जायेगा। चयन नहीं किये जाने की ग्रामीणों की मंशा व ग्रामसभा में विरोध के बाद स्वयंसेवक मनीता के पक्ष के लोगों व विरोध कर रहे लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। विभागीय निर्देश के बाद इस मामले को लेकर पूर्व में भी ग्रामसभा आयोजित हुई थी। ग्रामसभा में पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त राजस्व उपनिरीक्षक अरुण यादव, पंचायत सचिव भुनेश्वर सिंह, मुखिया शकुंतला देवी, रोजगार सेवक राजेश कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव, बीडीसी रूपम देवी, उपमुखिया रंजू देवी, भाजपा नेता प्रेम यादव, जयप्रकाश यादव, वशिष्ठ यादव, रामसेवक सिंह, रमन विश्वकर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।