जन औषधि केंद्र से कम कीमत पर मिल रही अच्छी दवाइयां: सिविल सर्जन
गढ़वा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र दिवस मनाया गया। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इस केंद्र में कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी की दवा मिल रही है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है।...

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र दिवस मनाया गया। मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ प्रशांत प्रमोद, डॉ माया पांडेय, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे, विधायक प्रतिनिधि आद्या शंकर पांडेय, जन औषधि केंद्र के संचालक संजय कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके सिविल सर्जन ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में कम कीमत में अच्छी क्वालिटी की दवा उपलब्ध हो रही है। इससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गढ़वा सदर अस्पताल में भी सभी मरीज को समुचित इलाज के साथ मरीज को सभी दवा उपलब्ध हो रही है। सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे ने कहा कि गढ़वा सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री जन केंद्र खुलने से कम रेट में दवा मिल रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को जन औषधि केंद्र के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गढ़वा सदर अस्पताल के अलावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्र में भी जन औषधि केंद्र की आवश्यकता है। वहां भी जन औषधि केंद्र होनी चाहिए ताकि वहां के लोगों को भी कम कीमत में दवा उपलब्ध हो सके। विधायक प्रतिनिधि आद्या शंकर ने कहा कि सदर अस्पताल में भी सभी प्रकार की दवा उपलब्ध है। उसके अलावा जन औषधि केंद्र में भी कम रेट में लोगों को दवा मिल रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग अस्पताल से जन औषधि केंद्र का लाभ लेकर जाते हैं वे लोग अपने आसपास के लोगों को भी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी समय पर आएं लोगों को सेवा दें। जन औषधि केंद्र के संचालक संजय अग्रवाल ने कहा उनका उद्देश्य है कि लोगों को सेवा भाव से कम कीमतों में लोगों को जरूरी दवा उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र से मरीज को और बेहतर सुविधा मिल सके उसका प्रयास है। कार्यक्रम में मंच संचालन हॉस्पिटल मैनेजर सूर्यमणि त्रिपाठी ने किया। उक्त अवसर पर विकास कुमार तिवारी, सोनू कुमार गुप्ता, गौरी शंकर गोड़, डीडीएम सुजीत कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।