निर्माणाधीन कालीकरण सड़क का ही विधायक ने किया शिलान्यास: भाजपा
फोटो भवनाथपुर एक-टाऊनशिप स्थित पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के आवास पर प्रेसवार्ता करते भाजपाई पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही के टाऊनशिप स्थित आवास पर जिला कार्यसमिति के सदस्यों ने प्रेसवार्ता की। मौके पर सदस्यों ने कहा कि पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा भवनाथपुर के खरौंधी मोड़ से लेकर केतार होते हुए पाचाडूमर तक निर्माणधीन कालीकरण सड़क मरम्मति के लिए करीब सात माह पहले शिलान्यास किया गया था। संवेदक द्वारा उक्त सड़क की मरम्मति का कार्य भी शुरू भी करा दिया गया था। उसके बाद भी वर्तमान विधायक अनंत ने संवेदक सड़क निर्माण कार्य को बंद कराते हुए पुनः सड़क का भूमि पूजन कराया। यह उनकी खिसकती जनाधार और हताशा का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक अनंत भवनाथपुर में पावर प्लांट लगवाकर क्षेत्र के युवाओं रोजगार देने के वादा कर चुनाव जीता है। अब वह क्षेत्र के युवाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उनकी सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद ही सदन में भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाने की योजना को खारिज कर चुके हैं। कहा कि एशिया का सबसे बड़े क्रशर प्लांट में कटिंग के दौरान एक मई को बिहार के समस्तीपुर के एक मजदूर की मौत हो जाती है लेकिन इस बारे में उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता है। कहा कि विधायक अनंत सही मायने में विकास करना चाहते हैं तो अपने द्वारा योजना पास कराएं। उसके बाद उनका शिलान्यास करना सुनिश्चित करें। प्रेसवार्ता में जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव, प्रखंड महामंत्री भानु गुप्ता, सतीश कुमार पाठक, अजय सोनी, चंदन कुमार ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।