Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPoor Quality Road Construction Raises Concerns in Kandi

घटिया सड़क निर्माण पर पंचायत प्रतिनिधियों ने जतायी आपत्ति

कांडी के कर्पूरी चौक से भवनाथपुर टाउनशिप तक सात वर्षों से चल रहे सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग पर पंचायत प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि दिन में बनाई गई सड़क रात में उखड़ जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 10 Dec 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on

कांडी, प्रतिनिधि। पिछले सात वर्षों से निर्माणाधीन कर्पूरी चौक कांडी से कर्पूरी चौक टाऊनशिप भवनाथपुर तक निर्माणाधीन सड़क में घटिया निर्माण को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि दिन में बनने वाली सड़क रात में उखड़ जा रही है। उन्होंने सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री को हाथों से बटोर कर कहा कि बेहद घटिया सड़क निर्माण हो रहा है। प्रखंड मुख्यालय कांडी के कर्पूरी चौक से भवनाथपुर टाउनशिप के कर्पूरी चौक तक पथ निर्माण विभाग के द्वारा एक सड़क का पिछले 7 वर्षों से निर्माण कराया जा रहा है। 26 किलोमीटर की इस सड़क का 60 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। उक्त सड़क के आजू-बाजू रहने वाले लोगों का इस निर्माण कार्य के कारण बरसात के दिनों में घरों से निकलना दूभर होता रहा है। मंगलवार को कांडी उत्तरी से जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी के प्रतिनिधि दिनेश कुमार और कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम ने अन्य ग्रामीणों के साथ बहेरवा गांव में निर्माणाधीन सड़क की हालत दिखाई। कल दिन में ही इस सड़क का निर्माण कराया गया था जो अगली सुबह हाथों से बटोरने पर जमा हो जा रहा था। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सड़क का बिल्कुल घटिया निर्माण कराया जा रहा है। भविष्य में कच्ची सड़क से भी बुरी हालत में तब्दील होने वाली है। जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सड़क की वर्तमान स्थिति का वीडियो बनाकर प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ योजना के कार्यपालक अभियंता को भेज दिया है। सड़क निर्माण से जुड़े संवेदक से दर्जनों बार फोन लगाने के बाद भी बात नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण काम नहीं होने देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें