Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPoor Construction Materials Cause Damage at Kasturba School in Mahdeiya

कस्तूरबा विद्यालय सहित अन्य निर्माण में अनियमितता पर काम रोका

श्रीबंशीधर नगर के महदेइया गांव में लगभग चार करोड़ की लागत से बन रहे कस्तूरबा विद्यालय में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग से छत में रिसाव और दीवारों में दरारें आ गई हैं। ग्रामीणों ने विधायक को शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 27 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा विद्यालय सहित अन्य निर्माण में अनियमितता पर काम रोका

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। स्थानीय महदेइया गांव में समग्र शिक्षा अभियान के तहत लगभग चार करोड़ की लागत से बन रहे कस्तूरबा विद्यालय, छात्रावास और स्टाफ का आवास निर्माण में घटिया मटेरियल का प्रयोग किए जाने के करना भवन के कई हिस्सों में दरार के साथ छत रिसाव होने लगा है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक को घटिया निर्माण की जानकारी उपलब्ध कराए जाने पर विधायक के निर्देश पर झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी की उपस्थिति में झामुमो कार्यकर्ता ने बुधवार को निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालय पहुंच भवन की स्थिति का जायजा लिया। घटिया निर्माण का विभागीय जांच के बाद कार्य कराए जाने की बात कर कार्य बंद करा दिया। उस दौरान झामुमो नेता ने बताया कि पूरे भवन में संवेदक द्वारा घटिया मटेरियल का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी शिकायत स्थानीय विधायक से की थी। उक्त आलोक में भवन की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भवन निर्माण में अनियमितता बरती गई है उससे इस विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ बड़ी घटना घट सकती है। उन्होंने कहा कि भवन के सभी कमरों की स्थिति देखने से पता चलता कई जगह पर पानी का रिसाव है और घटिया ईंट का प्रयोग किया गया है। विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही जांच करा कर दोषी संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई कराने की बात कही है। मौके पर झामुमो नेता सुदेश्वर राम, दादुल सिंह, मिंटू कुमार, बंगाली सिंह, गट्टू कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें